शामली, मई 4 -- जिले भर के 1492 किसानों से 4 हजार 656 मिट्रिक टन गेहूं खरीद हुई है। जिले में शासनादेश पर 17 मार्च से 30 गेहूं क्रय केंद्र संचालित किए गए है। जिन पर किसानों से गेहूं की खरीद की जानी शूरू हुए करीब 20 दिन से अधिक हो गए है। जिले भर से करीब 1339 किसानों ने अभी तक अपना गेहूं बेच कर 10.48 करोड़ रूपये का भुगतान भी प्राप्त कर लिया है। शेष 153 किसानों के बैंक खातों में शनिवार शाम तक भुगतान भेज दिया जाएगा। जिले में किसानों से गेहूं खरीद के लिए 30 गेहूं क्रय केंद्र गनाए गए है जों जिले में 17 मार्च से संचालित किए गए है। जिले को शासन स्तर से 15 हजार मीट्रिक टन गेहूं किसानों से खरीद के लिए लक्ष्य मिला है। जो कि पिछले साल के लक्ष्य का आधा है। इस बार किसानों से गेहूं खरीद के लिए शासन ने गेहूं का प्रति कुतंल के हिसाब से 2425 रुपयें मूल्य निर...