चाईबासा, अगस्त 26 -- चाईबासा।10 अगस्त से जिले में फ़ाइलेरिया उन्मूलन अभियान अंर्तगत एम।डी।ए।-आई।डी।ए। कार्यक्रम में अभी तक केवल 77प्रतिशत लोगों ने दवा का सेवन किया है। शत प्रतिशत लोगों को दवा खिलाने की लेकर। पिछले दिनों उपायुक्त निर्देश के बाद कम दवा सेवन वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर विशेष अभियान चलाया गया सिविल सर्जन डॉ। सुशांतों कुमार मांझी ने बताया कि कार्यक्रम को 2 सितंबर तक लक्ष्य प्राप्त करने के लिए तिथि को बढ़ाया गया हैताकि छुटे हुए लोगों को दवा खिलाई जा सके। विशेष रूप से दिन में कार्य करने वाले मजदूरों एवं किसानो को शाम में रात्रि चौपाल लगा कर दवा खिलाया जाना है।।जे।एस।एल।पी।एस। को निर्देश दिया गया कि स्वयं सहायता समूह के द्वारा छुटे हुए लाभुकों को दवा खिलाने में दवा प्रशासक का सहयोग करेंगे। रैली एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रम से कम क...