सहरसा, नवम्बर 21 -- सहरसा। संवाददाता, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवंबर माह आधा से अधिक बीत चुका है। लेकिन अब तक जिले में गेहूं सहित रबी की अन्य फसल बीज की बुआई की रफ़्तार नहीं पकड़ी है। मौसम के कारण अभी भी खेत में धान की फसल लगी हुई है। तो वहीं किसी ने अगर धान काट ली है तो खेत में काफी नमी है। इन सभी कारणों से गेहूं और अन्य फसल बीज की बुआई अबतक बडे़ पैमाने पर शुरू नहीं हुई है। जिससे इसबार जिले में समय पर गेहूं सहित रबी बुआई की संभावना कम है। हालांकि कृषि वैज्ञानिक के अनुसार नवंबर के दूसरे सप्ताह से गेहूं बुआई का उपयुक्त समय होता है और गेहूं बुआई दिसंबर तक चलता है। लेकिन समयावधि के बाद अगर गेहूं बुआई कर रहे तो सही गेहूं बीज का चयन करना सबसे महत्वपूर्ण होता है। कुछ गेहूं बीज ऐसे है जो सामान्य बुआई के समयावधि के बाद किये जाने से फसल पर असर नहीं ...