सीवान, अप्रैल 30 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में नया सत्र चालू होने के एक माह बीतने वाले हैं। लेकिन अभी तक जिले को मांग के हिसाब से शत प्रतिशत किताब की आपूर्ति नहीं हुई हैं। सबसे खास बात यह है कि कक्षा तीन की किताब पूर्ण रूप से आपूर्ति नहीं हो पाई है। लेकिन, जितने किताब की आपूर्ति हुई है, उसमें 87 प्रतिशत किताब का वितरण स्कूलों में कर दिया गया है। हालांकि विभाग ने दावा किया है कि सभी प्रारंभिक सरकारी विद्यालयों में नामांकित बच्चों को दो मई तक नई पाठ्य पुस्तकें मिल जाएंगी। बताते चलें कि सोमवार से ही पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों को निशुल्क किताब देने की शुरुआत हो गई। गौर करने वाली बात है कि जिले में 3 लाख 20 हजार 183 किताब की मांग विभाग से की गई थी। इसमें 1 लाख 97 हजार 876 किताब की ही अब तक आपूर्ति हो पाई है। जिसे विभिन्न प्रखंड ...