चंदौली, सितम्बर 12 -- चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को सीडीओ आर जगत साईं की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं बाल श्रम उन्मूलन समिति की बैठक हुई। इसमें वर्ष-2026 तक बाल श्रम मुक्त जिला बनाने की रूप रेखा पर चर्चा की गई। सीडीओ ने जिले को बाल श्रम मुक्त करने के लिए विभागों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने की नसीहत दी। वहीं बाल श्रम उन्मूलन के लिए तहसील स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में टीम गठित कर अभियान चलाने का निर्देश दिया। इस दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी चन्द्र प्रकाश ने अवगत कराया कि सरकार की ओर से जिले को वर्ष- 2026 तक बाल श्रम मुक्त जिला घोषित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही बाल श्रम अधिनियम के बारे में देते हुए कहा कि यदि किसी फैक्ट्री, दुकान एवं प्रतिष्ठान, संस्था, घरों में बाल श्रमिकों से कार्य लिया जाता है त...