अमरोहा, अगस्त 19 -- अमरोहा। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर जिला पुलिस ने अभियान चलाकर लंबे समय से फरार चल रहे 17 वारंटियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। सोमवार को पुलिस ने गैर जमानती वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए खास अभियान चलाया। नगर कोतवाली पुलिस ने दो, गजरौला पुलिस ने पांच, बछरायूं पुलिस ने छह, रजबपुर पुलिस ने दो, हसनपुर कोतवाली व आदमपुर पुलिस ने एक-एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया। एसपी के मुताबिक अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान को लगातार जारी रखा जाएगा। गिरफ्तार वारंटियों को दोपहर बाद संबंधित कोर्ट में पेश कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...