औरंगाबाद, दिसम्बर 19 -- औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगर थाने में गठित अभया ब्रिगेड द्वारा बच्चियों और महिलाओं के विरुद्ध अपहरण, बलात्कार, छेड़खानी, छींटाकशी और चेन स्नैचिंग जैसे अपराधों पर रोक को लेकर एक घंटे का जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। टीम लीडर सब इंस्पेक्टर मीनाक्षी कुमारी ने छात्राओं और शिक्षिकाओं से संवाद किया। उन्होंने बच्चियों को निडर और बेखौफ रहने का संदेश देते हुए अपना मोबाइल नंबर और टॉल फ्री नंबर 112 साझा किया तथा कहा कि स्कूल आने-जाने के दौरान यदि किसी चौक-चौराहे या दुकानों के पास मनचले छींटाकशी या छेड़खानी का प्रयास करें तो तत्काल शिक्षकों की मदद से अभया ब्रिगेड को सूचना दें। उन्होंने समाज को भयमुक्त बनाने में सहयोग का आह्वान किया। कार्यक्र...