मिर्जापुर, जुलाई 23 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले में गंगा का जलस्तर तेजी से घट रहा है। मंगलवार की शाम चार बजे से गंगा का जलस्तर 4.50 सेमी प्रति घंटे की दर से घट रहा है। गंगा का जलस्तर घटने से बाढ़ प्रभावित विभिन्न गांवों में खर-पतवार के सड़ने से दुर्गंध फैल रही है। यदि ब्लीचिंग पाउडर का तत्काल छिड़काव नहीं कराया गया तो संक्रामक रोग फैल सकता है। जिले में लगभग 21 दिनों से गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि से सदर तहसील के छानबे, कोन, मझवां और पहाड़ी ब्लॉक, चुनार तहसील के सीखड़ और नरायनपुर ब्लॉक के गंगा के तटवर्ती गांवों के करीब बाढ़ का पानी पहुंच गया था। इससे कई गांवों में खरीफ की फसलें डूब गई थी। इसके अलावा खेतों में बोई गई सब्जी की फसल भी डूब गई थी। कोन ब्लॉक के चील्ह गांव के गंगा घाट पर बनवाया गया अंत्येष्टि स्थल भी बाढ़ के पानी में डूब ग...