सराईकेला, सितम्बर 13 -- सरायकेला, संवाददाता । उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि मां एवं शिशु की सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी गर्भवती महिलाएं समय पर एएनसी जांच अवश्य कराएं। साथ ही किसी भी स्वास्थ्य समस्या की स्थिति में तुरंत निकटतम पीएचसी, सीएचसी अथवा जिला अस्पताल से संपर्क करें। प्रशासन का संकल्प है प्रत्येक गर्भवती महिला को सुरक्षित प्रसव की गारंटी उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले की गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित प्रसव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। प्रत्येक गर्भवती को अनिवार्य रूप से एएनसी जांच (प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ त्रैमास) कराना आवश्यक है। जिससे कि समय पर किसी भी जटिलता का निदान किया जा सके। गर्भवती को अपने क्षेत्र की सहिया एवं एएनएम से नियमि...