गोपालगंज, नवम्बर 8 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। पर्व-त्योहारों के बीच कैश की कमी से जूझ रहे ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है। जिले के सभी बैंकों में अब ग्राहकों को मांग के अनुसार रुपए उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने डिमांड के अनुसार कैश की आपूर्ति कर दी है। जानकारी के अनुसार, पिछले महीने के अंत में ही रिजर्व बैंक ने जिले के बैंकों को पर्याप्त कैश भेज दिया था, लेकिन विधान सभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के कारण बैंकों में ग्राहकों को सीमित राशि ही दी जा रही थी। अब जबकि चुनाव समाप्त हो चुके हैं, बैंकों ने ग्राहकों को राहत देते हुए मांग के अनुसार राशि का भुगतान शुरू कर दिया है। बैंक अधिकारियों के अनुसार, जिले में भारतीय स्टेट बैंक सहित सभी बैंकों के सुचारू संचालन के लिए प्रतिदिन औसतन 30 से 40 करोड़ रु...