बांका, सितम्बर 8 -- बांका, निज प्रतिनिधि। सूबे में बिना खेत की खेती करने के लिए मशरूम उत्पादन को बढावा दिया जा रहा है। जिससे भूमिहीन किसान खासकर महिला किसान भी अपने घरों में मशरूम का उत्पादन कर अपनी आमदनी बढा सकें। इसके लिए सरकार की ओर से कई नई योजनाओं की शुरूआत की गई है। इसके तहत जिले में पहली बार बकेट एवं हट में मशरूम की खेती की जाएगी। इसको लेकर सरकार ने बकेट मशरूम और मशरूम हट योजना शुरू की है। जिस पर किसानों को 50 से 90 फीसदी तक का अनुदान दिया जाएगा। इस साल जिले को 10 मशरूम हट के निर्माण का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें मशरूम का उत्पाद किया जाएगा। जो मशरूम उत्पादन के लिए पूरी तरह अनुकूल होगा। यहां एक मशरूम हट का निर्माण 1 लाख 26 हजार 200 की लागत से किया जाएगा। जिस पर चयनित किसानों को 50 फीसदी अनुदान मिलेगा। ऐसे में किसान को एक मशरूम हट के...