औरंगाबाद, जून 30 -- अंबा, संवाद सूत्र। जिले में धान की नर्सरी तैयार करने का कार्य तेजी से चल रहा है। जिला कृषि कार्यालय के अनुसार 17200 हेक्टेयर के लक्ष्य के मुकाबले अब तक 12626 हेक्टेयर में नर्सरी लगाई जा चुकी है, जो कुल लक्ष्य का 73.41 प्रतिशत है। सभी प्रखंडों में नर्सरी तैयार करने का कार्य जोर-शोर से जारी है। औरंगाबाद प्रखंड में 14 सौ हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 948 हेक्टेयर, बारुण में 17 सौ हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 1560 हेक्टेयर, ओबरा में दो हजार हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 1880 हेक्टेयर, दाउदनगर में 12 सौ हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 1012 हेक्टेयर, हसपुरा में एक हजार हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 750 हेक्टेयर, गोह में 16 सौ हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 1032 हेक्टेयर, रफीगंज में 18 सौ हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 914 हेक्ट...