लखीसराय, अगस्त 5 -- लखीसराय एक प्रतिनिधि। जिले में इस वर्ष कुल 42,203.5 हेक्टेयर क्षेत्र में धान की बुआई का लक्ष्य रखा गया है, जिसके विरुद्ध अब तक 30,158 हेक्टेयर में धान की रोपनी पूरी कर ली गई है। यह कुल लक्ष्य का 71.45 प्रतिशत है। लगातार हो रही वर्षा से खेतों में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे धान व अन्य खरीफ फसलों की बुआई को गति मिली है। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर लक्ष्य के अनुरूप धान की बुआई पूरी कर ली जाएगी। धान के साथ-साथ किसान सोयाबीन की खेती भी कर रहे हैं। कुछ इलाकों में जहां अत्यधिक वर्षा के कारण खेतों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहां मोटर पंप के माध्यम से अतिरक्ति पानी को बाहर निकाला जा रहा है ताकि बिचड़े के लिए उपयुक्त जल स्तर बना रहे। प्रखंडवार आंकड़ों पर गौर करें तो रामगढ़ चौक में...