सीवान, नवम्बर 13 -- आशुतोष कुमार -------- सीवान। जिले में राज्य सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने और फसलों की गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिट्टी स्वास्थ्य जांच अभियान में अब तक उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। जिले में अब तक कुल लक्ष्य का 60 प्रतिशत मिट्टी जांच कार्य पूरा किया जा चुका है। इस उपलब्धि के साथ सीवान राज्य के 38 जिलों में 12वें स्थान पर है। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस वर्ष जिले में कुल 10674 मिट्टी नमूने जांचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसमें से अब तक 8165 नमूने प्रयोगशाला को प्राप्त हो चुके हैं। प्राप्त नमूनों में लगभग 6463 नमूनों की जांच पूरी हो चुकी है। जबकि 8165 जांच का कार्य जिले के सभी प्रखंडों में तेजी से जारी है। विभाग की प्रयोगशालाओं में मिट्टी के नमूनों की जांच कर किसानों को मिट्टी स्वास...