रुद्रपुर, मई 30 -- रुद्रपुर, संवाददाता। हाल ही में सर्दी, खांसी, बुखार और जुकाम की शिकायत पर कई लोगों के सैंपल जांच के लिए फ्लू क्लीनिक भेजे गए थे। कोरोना जैसे लक्षणों वाले 57 मरीजों की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरेंद्र मलिक ने बताया कि एक मई से ही फ्लू क्लीनिक में कोरोना की जांच की जा रही है। कोरोना के लक्षण दिखने पर 57 मरीजों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया। इसमें सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। अभी जिला अस्पताल द्वारा जांच जारी हैं। कोरोना का कोई भी मरीज सामने नहीं आया है, अगर आता है तो जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल सैंपल भेजा जाएगा। मरीजों के लिए कोरोना बेड उपलब्ध हैं। अलग से वार्ड भी तैयार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...