गुमला, नवम्बर 30 -- गुमला संवाददाता । झारखंड के आदिवासी बहुल गुमला जिले में वर्ष 2025 में 25 नए एचआईवी पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं इस वर्ष जिले में पांच एड्स रोगियों की मौत हो चुकी है। जिले में अब तक 32 एड्स रोगियों की मौत हो चुकी है। इस स्थिति ने जिले में स्वास्थ्य और जागरूकता के स्तर पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गुमला जिले में कुल 279 लोग एचआईवी पॉजिटिव हैं। इनमें 1123 पुरुष,112 महिलाएं और 15 बच्चे शामिल हैं। इनमें से 168 मरीज गुमला में ही उपचार करवा रहे हैं,जबकि 38 मरीज रांची के एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) सेंटर से और 23 अन्य जगहों से दवाएं ले रहे हैं। जिला परामर्शी युगांत कुमार ने बताया कि गुमला में पलायन की समस्या हमेशा से गंभीर रही है। प्रवास के दौरान असुरक्षित यौन संबंध जिले में एचआईवी-एड्स के प्रसार का प्रमुख कारण ...