फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 19 -- फर्रुखाबाद। जिलों में इस समय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चल रहा है। यह अभियान दो सितंबर तक चलाया जायेगा। सीएमओ डॉ अवनींद्र कुमार ने जनसामान्य से अपील है कि फाइलेरिया लाइलाज बीमारी है इससे बचने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा खिलाई जाने वाली दवा का सेवन उनके सामने ही करें l नोडल चिकित्सा अधिकारी डॉ सर्वेश यादव ने बताया फ़ाईलेरिया रोग मच्छरों द्वारा फैलता है । स्वस्थ्यफाइलेरिया के लक्षण नहीं दिखने पर भी इस दवा का सेवन करना जरूरी है। जिला मलेरिया अधिकारी नौशाद अली ने बताया कि 2 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगों को फाइलेरिया की दवा दी जायेगी। दवा खाली पेट नहीं खाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बीमार, गर्भवती और दो वर्ष से कम आयु के बच्चों को फाइलेरिया की दवा नहीं खानी है। अभी तक जिले के लगभग 2.26 लाख लोगों ने इस दवा का...