खगडि़या, जनवरी 24 -- खगड़िया। नगर संवाददाता किसानों को खेती करने में आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए बैंकों द्वारा किसानों को किसान के्रेडिट कार्ड के तहत ऋण दिया जाता है। हालांकि प्रतिवर्ष इसके लिए लक्ष्य निर्धारित किए जाते हैं। इसमें कुछ बैंक अच्छे प्रदर्शन करते हैं तो कुछ बैंक सुस्ती बरतते हैं। खैर जो भी ही किसानों को सस्ते निर्धारित ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध होते हैं। यह किसानों के हितों के लिए काफी फायदेमंद हैं, लेकिन बैकिंग प्रक्रिया व नियमों के कारण कभी कभी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि अब तक लक्ष्य के विरुद्ध 31 प्रतिशत केसीसी ऋण का वितरण किया गया है। जिले में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 5.38 अरब ऋण वितरण का लक्ष्य निर्धारित है। इसके विरुद्ध अब तक 31 प्रतिशत...