खगडि़या, दिसम्बर 10 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले में गत 15 नवंबर से धान की खरीदारी शुरू की गई है। यानि 25 दिनों में अब तक मात्र जिले के 184 किसानों से ही धान की खरीदारी की जा सकी है। धान खरीदारी शुरू होने के बाद शुरुआती समय में पैक्स अध्यक्ष व मिलर के बीच विवाद के कारण लगभग एक पखवाड़े तक धान की खरीदारी प्रभावित रही, लेकिन डीडीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान समस्याओं का समाधान हुआ और धान खरीदारी पैक्सों द्वारा किए जाने की बात कही गई। खरीदारी शुरू हुई, लेकिन फिर भी धान अधिप्राप्ति रफ्तार नहीं पकड़ पाई है। ऐसे में किसानों की परेशानी बढ़ी हुई है। क्योंकि पहले पैक्सों द्वारा धान की खरीदारी नहीं करने एवं खेती के लिए पैसे के जरूरतों के लिए महज 16 सौ से 17 सौ प्रति क्विंटल की दर से धान की बिक्री किसान कर चुके हैं। अभी भी काफी संख्या में किसा...