सीवान, फरवरी 23 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में किसानों के लिए सिरदर्द बने घोड़पड़ास का सफाया शुरू हो गया। किसानों के आवेदन के बाद मुखिया की अनुमति लेकर पंचायती विभाग ने वन विभाग से शूटर बुलाकर जिले के गोरयाकोठी प्रखंड के दुधड़ा व बसंतपुर प्रखंड के बसांव पंचायत में 66 घोड़पड़ासों को ढेर कर चुका है। आगे भी अन्य पंचायतों में ढेर करने की कवायद चल रही है। गौर करने वाली बात है कि पंचायती राज विभाग के पोर्टल पर सबसे अधिक घोड़पड़ास व जंगल सुअर मारने के लिए सीवान जिले के किसानों ने आवेदन किया था। इसके बाद बिहार के मुख्य सचिव ने समीक्षा करने के बाद जिला कृषि पदाधिकारी एवं पंचायती राज पदाधिकारी को जल्द से जल्द शूटर बुलाकर इन्हें आखेट कराने का निर्देश दिया था। इसके बाद घोड़पड़ासों को ढेर करने की कार्रवाई मुखिया के पैड पर लिखित अनुमति लेकर ...