मुंगेर, जुलाई 15 -- मुंगेर, एक संवाददाता। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन- 2025 के मद्देनजर अभी तक जिले में संपूर्ण रूप से लाइसेंसी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं हो सका है। अधिकांश शस्त्रधारकों ने अभी तक अपने शस्त्रों का सत्यापन नहीं कराया है। जबकि, इसके लिए बीते 30 जून तक ही समय निर्धारित था। ऐसे में, मुंगेर जिला प्रशासन ने जिले के शस्त्र लाइसेंसधारकों को अंतिम चेतावनी जारी की है और एक बार फिर से शास्त्र सत्यापन के लिए आदेश जारी करते हुए तिथि निर्धारित किया है। समाहरणालय स्थित जिला शस्त्र शाखा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि, अब तक केवल 570 शस्त्रधारकों ने ही अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराया है, जो कि कुल संख्या की तुलना में बेहद कम है। प्रशासन ने अब दोबारा 15 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक की नई तिथि निर्धारित की है, जिसमें सभी शस्त्र लाइ...