रुद्रपुर, अक्टूबर 5 -- रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिले में इस वर्ष अब तक डेंगू के कुल 1254 सैंपलों की जांच की गई है, जिनमें से केवल 4 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में 5 अक्तूबर को 13 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें एक भी डेंगू का मामला सामने नहीं आया। जिला वेक्टर नियंत्रण अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि डेंगू के ये चार मामले जसपुर, दिनेशपुर, गुलरभोज और किच्छा से सामने आ चुके हैं। प्रत्येक क्षेत्र में एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है। जिले में डेंगू की रोकथाम के लिए 16 अप्रैल से 5 अक्तूबर तक घर-घर जाकर लार्वा सर्वे और जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 5,00,749 घरों का निरीक्षण किया गया, जिनमें 344 घरों में लार्वा मिला। 10,482 कंटेनरों की जांच में से 8 कंटेनर लार्वा युक्त पाए गए। अकेले 5 अक्तूबर को ही 2,246 घरों की जांच की गई, जबकि डेंगू वॉलंटि...