अररिया, जुलाई 6 -- अररिया, निज प्रतिनिधि जिले में जोरदार बारिश नहीं होने के चलते जिले में धान की रोपनी रफ्तार नहीं पकड़ रही है। धान के खेतीहर किसान जोरदार बारिश के इंतजार में बैठे हैं। आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे किसानों का कहना है कि जोरदार बारिश नहीं हो रही है जिस कारण किसान अपना धान रोपनी नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि निचले इलाकों में पानी जमा जमा रहने से किसानों ने धनरोपनी शुरू कर दी है। लेकिन बहुत ही कम जगहों पर। शुक्रवार की रात के बाद शनिवार दोपहर बारिश होने से थोड़ी राहत जरूर मिली है। इस बारिश ने शहर में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न कर दिया है। जिला कृषि कार्यालय के मुताबिक जिले में इस बार अब तक लक्ष्य के अनुरूप करीब दस फ़ीसदी ही धान की रोपनी हो पाई है। इस बार जिले में कृषि विभाग ने एक लाख 21 हजार हेक्टेयर में धान रोपनी का लक्ष्य रखा है जि...