संतकबीरनगर, सितम्बर 22 -- संतकबीरनगर। वैसे तो स्वास्थ्य विभाग के बेहतर प्रबंधन व लोगों की जागरूकता का परिणाम यह है कि अब डेंगू पर नियंत्रण हो चुका है। इन दिनों इस रोग के मरीजों की संख्या 26 हो गई है। जबकि पूर्व में इनकी संख्या 24 रही। दो मरीज नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के पॉजिटिव मिले हैं। इन मरीजों का उपचार बीआरडी मेडिकल कालेज में चल रहा है। मरीजों की हालत बेहतर बताई जा रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस रोग से इस वर्ष एक भी मौत नही हुई है। जिससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। विभाग के द्वारा अभियान चलाकर लोगों को डेंगू चिकिनगुनिया, स्क्रबटाइफस ,मलेरिया समेत अन्य रोग से बचाव के बारे में जानकारी दी जाती है । इस अभियान में विकास विभाग, पशुपालन, कृषि, बाल विकास समेत अन्य विभाग मिलकर एक साथ कार्य करते रहते हैं। जिससे लोगों को जागरूक करने के...