हाथरस, जून 18 -- जिले में 12 बीघा भूमि पर विकसित किया जाएगा गोपाल वन पशुपालन विभाग रोपेगा अगस्त सहित कई चारे की प्रजाति, तैयारियों में जुटा विभाग कुछ समय में अगस्त प्रजाति हो जाती है काफी बडी, जिले में होंगे चारे के पर्याप्त इंतजाम हाथरस। हाथरस जिले की गौशालाओं में रह रही गौमाता को अब गोपाल वन से चारा मिलेगा। जिले में 12 बीघा भूमि पर वन को विकसित किया जाएगा। पशुपालन विभाग द्वारा अगस्त सहित कई चारे की प्रजातियों को रोपा जाएगा। यह प्रजाति कुछ समय में काफी बडी हो जाती है। इसलिए जिले में गौमाता को अब आने वाले समय में आसानी से चारा मिलेगा। शासन स्तर से गौवंश पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। जिले की गौशालाओं में काफी संख्या में गायें आश्रय लिए हुए हैं। इनके लिए चारे की खरीद की जाती है। कभी कभी गौ चारे के लिए मुशिकलें आ जाती है। इस बात को ध्यान में...