मुरादाबाद, अप्रैल 25 -- मुरादाबाद। काफी समय से जिले में एसीएमओ के पद पर कार्यरत एक ही अधिकारी का तबादला हो जाने के चलते अब कोई भी एसीएमओ के तैनात नहीं होने की समस्या से शासन को अवगत कराया है। शुक्रवार को शासन स्तर पर हुई ऑनलाइन मीटिंग में सीएमओ डॉ.कुलदीप सिंह ने जिले से संबंधित इस समस्या को अधिकारियों के समक्ष साझा किया। पिछले कई दिनों से कार्यरत एकमात्र एसीएमओ का सीएमओ पद पर प्रोन्नति के साथ तबादला हो गया था। जबकि, एसीएमओ के पद पर कार्यरत डॉ.एनके कुरैचिया लंबे समय से चिकित्सा अवकाश पर चल रहे हैं। सीएमओ डॉ.कुलदीप सिंह ने बताया कि विभागीय कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए एसीएमओ की आवश्यकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...