चंदौली, अक्टूबर 11 -- दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जिले में संचालित 91 बटालियन एनसीसी का शूटिंग रेंज अब करवत स्थित सनबीम स्कूल के परिसर में संचालित होगा। शु्क्रवार को कर्नल अमर सिंह, समाजसेवी सतीश जिंदल और कर्नल सुखबीर पुनिया ने फीता काटकर संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। अभी यह शूटिंग रेंज और प्रशिक्षण पीडीडीयू नगर स्थित रेलवे इंटर कालेज के परिसर में संचालित हो रहा था। एनसीसी प्रशिक्षण और राष्ट्ररक्षा जागरूकता के लिए एनसीसी के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कर्नल अमर सिंह ने कहा कि शूटिंग केवल निशानेबाजी नहीं, बल्कि मन और विचारों पर नियंत्रण की कला है। यह पहल छात्रों में अनुशासन, एकाग्रता और आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करेगी। कर्नल सुखबीर पुनिया ने कहा कि ऐसी सुविधाएं छात्रों को राष्ट्रसेवा के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाती...