लातेहार, अगस्त 9 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिले में अबुआ आवास की निर्माण कार्य की रफ्तार काफी धीमी है। यही कारण है की वृत्तिय वर्ष 2024- 25 में अभी तक मात्र 853 आवास ही पूरे जिले में पूर्ण हो पाए हैं। जबकि पूरे जिले से इस वृत्तीय वर्ष में 13435 लाभुकों को आवास निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। जबकि 9807 आवास निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। बता दें कि पूरे जिले में 13562 बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें बालूमाथ प्रखंड से 1488, बारियातू प्रखंड से 1160, बरवाडीह प्रखंड से 1766, चंदवा से प्रखंड 2026, गारू प्रखंड से 230, हेरहंज प्रखंड से 783, लातेहार प्रखंड से 2478, महुआडांड़ प्रखंड से 1085 , मनिका प्रखंड से 2201 और सरयू प्रखंड से 218 आवास निर्माण की स्वीकृति मिली हुई है। जिसमें 10660 लाभुकों को पहली किस्त,7148 लाभुकों को दूसरी किस्त,2509 ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.