सीवान, जुलाई 16 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत गणना प्रपत्र वितरण और भरकर बीएलओ एप पर अपडेट करने का कार्य इन दिनों तेजी से चल रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश के निर्देश पर जिले में अब तक 80 प्रतिशत मतदातओं का गणना प्रपत्र भरकर बीएओ एप पर अपलोड करने का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसमें सबसे बेहतर कार्य बड़हरिया विधान सभा में देखने को मिल रहा है। गौर करने वाली बात है कि बीएलओ एप पर प्रपत्र अपलोड करने में कहीं-कहीं बीएओ को परेशानी हो रही है। ऐसे में जिलाधिकारी द्वारा उनकी सहायता के लिए अन्य कर्मी को तैनात कर कार्य को पूरा कराया जा रहा है। कहीं-कहीं मतदाताओं तक फर्म नहीं पहुंचने तथा उनसे प्रपत्र कलेक्ट नहीं किए जाने को लेकर भी अन्य कर्मियों को संबंधित...