गुमला, जून 17 -- गुमला, संवाददाता। जिले को नशे के चंगुल से मुक्त कराने के उद्देश्य से सोमवार को समाहरणालय सभागार में नेशनल कोऑर्डिनेशन फॉर रिस्पॉन्डिंग टू ड्रग एब्यूज (एनसीओआरडी ) समिति की विशेष बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित और एसपी हारिस बिन जमां की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अफसरों को नशा उन्मूलन को लेकर सख्त दिशा-निर्देश दिए गए।बैठक में उपायुक्त ने कहा कि स्कूली और कॉलेज के छात्र बड़ी संख्या में नशे की गिरफ्त में हैं। जिससे न केवल उनका भविष्य खतरे में है,बल्कि समाज पर भी इसका गहरा असर पड़ रहा है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे स्कूलों में जाकर बच्चों को नशे से बचाव की जानकारी दें और नियमित रूप से जनजागरूकता अभियान चलाएं।उपायुक्त ने परिवहन विभाग को ड्रिंक एंड ड्राइव और नाबालिगों द्वारा वाहन च...