सीवान, अप्रैल 11 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में अपीलीय प्राधिकार द्वारा नियुक्त 83 शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। ऐसे शिक्षक जो कि अपीलीय प्राधिकार से नियुक्त होकर कार्यरत थे या जिनका नियोजन हाल के दिनों में ही नियोजन इकाईयों द्वारा किया जाना था, उन्हें इस फैसले से भारी झटका लगा है। अपर मुख्य सचिव बिहार पटना द्वारा पूर्व में दिए गए आदेश में कहा गया था कि अवैध रूप से बहाल होकर शिक्षक कार्यरत हैं, तो वैसे शिक्षकों की कार्यरत अवधि का भुगतान करते हुए विभाग तुरंत अपील में जाएं। इस मामले में जिले के लगभग ढाई सौ से अधिक शिक्षकों के विरुद्ध डीपीओ स्थापना राज्य अपीलीय प्राधिकार गए थे, जहां इन सभी शिक्षकों के विरुद्ध आदेश पारित हुआ था। इसके विरोध में संबंधित सभी शिक्षक उच्च न्यायालय पटना याचिका दायर किए थे। इसमें उन्हें अंतरिम स्थग...