संतकबीरनगर, जनवरी 3 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। जिले में अपराध तो घटे हैं, साथ में मुकदमों की संख्या में इजाफा हुआ है। पिछले वर्ष की तुलना में रेप, लूट, नकबजनी, वाहन चोरी, हत्या के प्रयास, बलवा जैसे मामलों में जहां गिरावट आई है। वहीं हत्या, दहेज हत्या और अन्य अपरहण जैसे अपराधों में थोड़ी बढोत्तरी हुई है। अपराधों के घटने और मुकदमों की संख्या बढ़ने के पीछे एसपी की बेहतर मॉनीटरिंग, कम्युनिटिंग पुलिस को बढ़ावा देना और थानों की पुलिस की कार्यशैली में आए बदलाव का परिणाम माना जा रहा है। पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक वर्ष 2023 में जहां 13 हत्याएं हुई थी, वहीं वर्ष 2024 में घटकर 11 हो गई थी। जबकि वर्ष 2025 में 15 हत्याएं हुई है। इसी तरह वर्ष 2023 में 17 लूट और वर्ष 2024 में 07 लूट की घटनाएं हुई थी। जबकि 2025 में लूट की घटनाएं घट कर तीन पर पहुंच ...