मधुबनी, मार्च 1 -- मधुबनी। जिले में करीब 25000 एकड़ में मूंग की खेती में होगी। जिले के सभी 21 प्रखंडों में किसानों को अनुदानित दर पर मूंग के बीज उपलब्ध कराए जाएंगे। जिले के सभी 399 पंचायत में किसानों के बीच अनुदानित दर पर करीब 3100 क्विंटल मूंग के बीज बटेंगे। जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए खाद्य एवं पोषण सुरक्षा दलहन अंतर्गत मंूग का प्रत्यक्षण एवं मूंग बीज का वितरण करने का लक्ष्य दिया गया है। इसमें प्रत्यक्षण मद में करीब 1525 क्विंटल एवं अनुदानित दर पर 1525 क्विंटल मूंग के बीज उपलब्ध कराएं जाएंगे। कई प्रखंडों में इसका वितरण शुरू हो चुका है। इसबार अनियमितता को रोकने के लिए किसानों को बायोमैट्रिक अंगूठा लगाने पर ही बीज किट मिलेगा। जिले में करीब 30 हजार से अधिक किसान इस योजना से लाभान्वित होंगे। डी...