बोकारो, मई 20 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र के सोलागिडीह में सोमवार को झामुमो जिला कमेटी की बैठक बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें चास,फुसरो नगर सहित सभी वार्ड व बूथ स्तर के कार्यकर्ता शामिल रहे। झारखंड सरकार की तीन महीने का राशन एक साथ देने के निर्णय का स्वागत किया गया। साथ ही सभी झामुमो कार्यकर्ता, पदाधिकारियों को जून, जुलाई, अगस्त माह की पीडीएस दुकान से एक साथ मिलने वाली राशन की निगरानी रखने को कहा गया। जिले के सभी पीडीएस दुकानों पर झामुमो के दो-दो कार्यकर्ताओं को देखरेख का जिम्मेदारी सौंपी गई। गोदाम में 5-5 कार्यकर्ताओं को कार्य सौंपा गया। इस बाबत बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पूरे जून माह तक अनाज वितरण प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। हर राशन दुकान पर दो-दो कार्यकर्ताओं की ड्य...