शाहजहांपुर, मार्च 11 -- डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु बैठक एक होटल में आयोजित हुई। डीएम ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनते हुए निस्तारण के निर्देश दिए।डीएम ने कहा कि जिले में अधिक से अधिक नए-नए उद्योग स्थापित कराए जाए, जिससे लोगों को रोजगार मिले। संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। उद्यमियों की विद्युत की समस्याओं के संबंध में अधीक्षण अभियंता विद्युत द्वारा जवाब दिया गया। औद्योगिक निवेश में तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी अधिकारियों से उद्यमियों के आवेदन पत्रों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...