आगरा, दिसम्बर 28 -- देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिले में सोमवार से अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। सम्मेलन सफल बनाने के लिए रविवार को भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ने शताब्दी वर्ष अभियान टोली के साथ बैठक की और कार्यक्रम सफल बनाने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की। जिला कार्यालय पर हुई बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के विचार आज भी देश को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर पार्टी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उनके विचारों, राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान एवं सुशासन की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री के योगदान को स्मरण करते हुए विधानसभा स्त...