कटिहार, जुलाई 17 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में अगले 24 घंटे तक झमाझम बारिश के आसार हैं। बुधवार को आसमान में 90 फीसदी बादल छाया रहा और देर रात तक 26 मिमी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इससे लंबे समय से अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे किसानों में उत्साह है। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक पंकज कुमार के मुताबिक, आसमान में 80 फीसदी बादल बने रहेंगे और पुरवा हवा की रफ्तार में भी कमी आएगी। जबकि देर रात तक जिले के विभिन्न भागों मेंश की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री दर्ज किया गया है, जो खरीफ फसलों की बुवाई के लिए अनुकूल वातावरण बनाता है। बुधवार को 10 से 19 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चली, लेकिन अगले कुछ घंटों में इसकी गति घटने से बादल टिके रहेंगे और बारिश की तीव्रता बनी रहेगी। खरीफ फसलों की...