खगडि़या, अक्टूबर 9 -- खगड़िया । नगर संवाददाता स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुष्ठ रोगी खोजी अभियान की शुरुआत छह अक्टूबर को ही शुरु कर दी गई है। आगामी 15 अक्टूबर तक चलने वाली इस अभियान में लगातार कार्य किया जा रहा है। घर-घर जाकर टीम के द्वारा कुष्ठ रोगियों की खोज की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुष्ठ रोगियों की खोज उसके लक्षणों से करना है। यानि टीम को जैसे ही कुष्ठ रोग से जुड़े किसी भी प्रकार का लक्षण मिलेगा। उसकी जांच के लिए उसे तुरंत प्रखंडस्तरीय अस्पताल भेजा जाएगा। जिससे यह स्पष्ट हो सके वह व्यक्ति कुष्ठ रोग के चपेट में तो नहीं आ रहा है। जिससे समय रहते इलाज शुरू किया जा सके। वहीं इस अभियान की लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है। जिससे अभियान पूरी तरह से सफल हो सके। कुष्ठ रोगियों के खोज में कौन-कौन सी टीम कर रही है काम: जिला ...