संभल, अगस्त 21 -- हजयात्रा-2026 पर जाने वाले लोगों का जिला अस्पताल में गुरुवार को मेडिकल फिटनेस हुआ। हज ट्रेनर तकी अशरफ एडवोकेट ने बताया कि इस बार जनपद से 536 लोगों ने हज को जाने के लिए आवेदन किया है और सभी की मंजूरी आ गई है। हज कमेटी ऑफ इंडिया की तरफ से सभी हज यात्रियों के मेडिकल फिटनेस का ऐलान होने के बाद सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिला अस्पताल में मेडिकल फिटनेस के लिए हज यात्रियों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई। हज ट्रेनर अब्दुल खालिक ने बताया कि हज यात्रियों के मेडिकल फिटनेस के लिए अलग से टेबल लगाकर काम किया जा रहा है। हाजियों के मेडिकल फिटनेस 23 अगस्त तक जिला अस्पताल में होंगे, सभी लोग अपने मेडिकल बनवाकर पोस्ट से हज कमेटी भेजें या फिर ऑनलाइन हज कमेटी की वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। हज की सभी तरह की जानकारी के लिए हज फैसिलिटी सेन्टर मर...