देवघर, अप्रैल 30 -- देवघर,प्रतिनिधि। मौसम विभाग के अनुसार जिले में अगले चार दिनों तक बारिश होने की संभावना जतायी गयी है। वहीं मंगलवार सुबह-सुबह जिले के विभिन्न इलाकों में गरज व तेज हवा के साथ 13 एमएम बारिश हुई। बेमौसम लगातार हो रही बारिश से गर्मी के अधिकतम तापमान में 11 से 15 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गयी। इस संबंध में कृषि विज्ञान केन्द्र सुजानी देवघर के वरीय वैज्ञानिक सह प्रमुख डॉ.राजन कुमार ओझा ने मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए बताया कि 29 अप्रैल मंगलवार को जिले में 13 एमएम बारिश हुई। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार जिले में अगले चार दिनों तक बारिश होने की संभावना है। जिसके तहत 30 अप्रैल को 12 एमएम, 1 मई को 13 एमएम, 2 मई को 9 एमएम और 3 मई को 3 एमएम बारिश होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि लगातार बारिश...