जमुई, अप्रैल 6 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता जमुई के सिमुलतला के जंगल में आग लगी थी। जिस कारण ट्रेन भी प्रभावित हुई थी।उस वक्त लगी आग हल्दिया झरना पहाड़ से लेकर तिलौना, बघावा और लीलावरण तक आग फैल चुकी थी, जिससे हजारों पेड़ जलकर राख हो गए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार महुआ चुनने की पुरानी परंपरा के कारण फैलती है आग लगाया जाता है। जिससे कई दुर्लभ जड़ी-बूटियां और नवजात पौधे नष्ट हो जाते हैं। उस समय इसे नियंत्रित करने के लिए वन विभाग ने दो अग्निशमन वाहनों को तैनात किया था। कटलगार्ड और सिपसी की मदद से फायर लाइन काटकर आग पर काबू पाया गया था। सरकार वृक्षारोपण पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन जंगलों को आग से बचाने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। आग लगने से ट्रेन भी हुई थी प्रभावित झाझा-जसीडीह मुख्य रेलखंड के मध्य स्थित घोरपारन स्टेशन ...