जमशेदपुर, अप्रैल 29 -- बिष्टूपुर में आदर्श सेवा संस्थान की ओर से धर्म गुरुओं को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें आदर्श सेवा संस्थान की अध्यक्ष डॉ. निर्मला शुक्ला ने बताया कि बाल विवाह रोकथाम के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। संस्थान की ओर से अक्षय तृतीया और शादी-ब्याह के मौसम को देखते हुए बाल विवाहों की रोकथाम के लिए विभिन्न धर्मों के पुरोहितों के बीच चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को सफलता मिली है। सभी धर्मगुरुओं ने इसकी सराहना की और समर्थन का हाथ बढ़ाया। संगठन ने कहा कि कोई भी बाल विवाह किसी पंडित, मौलवी या पादरी जैसे पुरोहित के बिना संपन्न नहीं हो सकता, इसलिए हमने उन्हें बाल विवाह के खिलाफ अभियान से जोड़ने का फैसला किया है। इस अक्षय तृतीया पर जिले में एक भी बाल विवाह नहीं हो पाएगा। जिले के तमाम मंदिरों और मस्जिदों के सा...