बांका, अगस्त 19 -- बांका, निज प्रतिनिधि। सूबे में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई बदलाव आए हैं। जिससे बांका जिला भी अछूता नहीं है। यहां भी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरूस्त हुई है। इसके बाद अब जिले में अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बनाए जाने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके लिए गांव-गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं का जाल फैलाया जा रहा है। जिसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए यहां सुदूर ग्रामीण इलाकों में 6.85 करोड की राशि से 16 स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र (प्री-फैब) का निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी आधारशीला 5 जून को स्वास्थ्य एवं विधि विभाग मंत्री मंगल पाण्डेय ने रखी थी। जो 4 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। जिसे आयुष्मान आरोग्य मंदिर नाम दिया गया है जो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के तौर पर कार्य करेगा। इस परियोजना के निर्माण से जिले के लोगों को बेहतर ...