हापुड़, जून 21 -- अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद हापुड़ में करीब 525 स्थानों पर योग शिविर का आयोजन कराया जाएगा। इन योग शिविर का उद्देश्य लोगों को फिटनेस का संदेश देना है। जिला प्रशासन द्वारा 15 जून से योग सप्ताह मनाया जा रहा है। इसका समापन मोदीनगर रोड स्थित ब्रह्मादेवी बालिका विद्या मंदिर में 21 जून को मुख्य कार्यक्रम कराकर किया जाएगा। यहां करीब 600 से 700 लोग प्रतिभाग करेंगे। केंद्र की मोदी सरकार ने 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस घोषित कराया था। इस बार 21 जून को 11वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस योग दिवस पर जनपद में करीब 525 स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें सभी सरकारी विभागों में विभागीय अध्यक्षों की निगरानी में योग शिविर होगा। इसके अलावा तहसील, ब्लॉक, गंगा घाट, पार्को, शिक्षण संस्थानों, कार्यालयों, सामुदायिक भवनों, ...