गया, जनवरी 22 -- झारखंड के करीबी जिला होने के कारण यहां शराब तस्कर अधिक सक्रिय हैं। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में शराब तस्कर हैं। अंग्रेजी से ज्यादा देसी शराब की तस्करी होती है। इसका खुलासा उत्पाद विभाग की कार्रवाई से हुआ है। सूबे में एक अप्रैल 2016 को शराबबंदी लागू होने के बाद शराब तस्करी के खिलाफ लगातार छापेमारी चल रही है। करीब 10 साल में गया जी में अंग्रेजी से दोगुना देसी शराब जब्त की गई। शराबबंदी काल में अब तक (17 जनवरी 2026 ) पांच लाख 62 हजार 432 लीटर शराब बरामद की गई। इसमें अंग्रेजी एक लाख 86 हजार 823 लीटर अंग्रेजी से दोगुना तीन लाख 75 हजार 608 लीटर देसी शराब जब्त की गई। देसी शराब की बिक्री के साथ चुलाई शराब की तस्करी भी ग्रामीण इलाकों में खूब हो रही है। शराब से कई गुणा जावा महुआ जब्त किया गया है। शराबबंदी में अब तक 10 करोड़ 80 लाख ...