नवादा, अप्रैल 15 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। ठंडी जल धारा ला नीना के प्रभाव से नवादा जिले का मौसम एक बार फिर से बदल गया है। यूं तो सोमवार की सुबह से बादल छाए रहे लेकिन धूप का भी छिटपुट प्रभाव रहा। इस बीच, सोमवार के तीसरे पहर काले बादल उमड़ने-घुमड़ने लगे और बारिश शुरू हो गई। इस बीच, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए सूचना जारी की कि रात के आठ बजे तक बारिश के साथ ही तेज मेघगर्जन और ओलावृष्टि की आशंका है, जिसको लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी गयी थी। इस वर्ष गर्म जल धारा अल नीनो का प्रभाव नहीं दिख रहा है जबकि सामान्यत: अल नीनो यानी गर्म जल धारा का प्रभाव इस मौसम में रहता है लेकिन इस बार भूमध्यरेखीय हिंद महासागर में समुद्र का तापमान सामान्य से ज्यादा ठंडा हो जाने के कारण ला नीना का प्रभाव दिख रहा है। ला नीना का प्रभाव इस वर्ष सताता ही रहेग...