औरंगाबाद, नवम्बर 2 -- मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग, औरंगाबाद द्वारा सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान छह लोगों को शराब बेचने तथा 22 लोगों को शराब का सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। कुल 997.6 लीटर अवैध देशी शराब, 42.36 लीटर विदेशी शराब एवं 83 सौ किलोग्राम जावा महुआ बरामद करते हुए दो बाइकों को जब्त किया गया। बड़ेम थाना क्षेत्र में मझियावां सोन दियारा, महुआंव सोन दियारा, हरखु बिगहा सोन दियारा, तेतरहट सोन दियारा, कंकेर सोन दियारा में ड्रोन के माध्यम से छापामारी की गई। भारी मात्रा में अवैध चुलाई शराब और जावा महुआ बरामद करते हुए उसे विनष्ट किया गया तथा कई शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। औरंगाबाद के उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि शराब बेचने के आरोप में नवीनगर थाना क्षेत्र के कोईरीडीह चेकपोस्ट से एक व्यक्ति को...