पाकुड़, जनवरी 24 -- पाकुड़। मां शारदे की पूजा जिले भर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। सजावट और आकर्षक पंडालों ने श्रद्धालुओं का मन मोहा। सुबह से ही विभिन्न पूजा पंडालों, शिक्षण संस्थानों और घरों में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां शारदे का आह्वान किया गया। शहरी और ग्रामीण इलाकों में भक्ति का ऐसा माहौल है कि पूरा वातावरण 'जय मां सरस्वती' के जयकारों से गुंजायमान हो उठा है। पूजा समितियों ने रचनात्मकता की नई मिसाल पेश की है। दर्जनों स्थानों पर एक से बढ़कर एक भव्य और अत्याधुनिक पंडाल बनाए गए। पंडालों में आकर्षक लाइटिंग और इको-फ्रेंडली सजावट का इस्तेमाल किया गया है। शहर के कालीबाड़ी मैदान में सरस्वती पूजा सेवा समिति राजा पाड़ा द्वारा लगभग पांच वर्षों से मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है। जिसमें सम्राट पांडे, आशीष दास, पीयू...