रामपुर, जनवरी 16 -- जिले भर में गुरुवार को मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दिन निकलने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भक्तों ने कोसी समेत अन्य नदियों में आस्था की डुबकी लगाकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिरों में भी सुबह के वक्त श्रद्धालु उमड़े। विधि-विधान से पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने खिचड़ी का दान किया। इसके अलावा पूरे जिले में विभिन्न संगठनों ने इस पर्व पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया। राहगीरों के अलावा क्षेत्रवासियों को खिचड़ी के साथ ही चाय का वितरण किया। कुछ संस्थाओं ने इस मौके पर जरूरतमंदों को कपड़े भी वितरित किए। कड़ाके की ठंड के कारण खिचड़ी वितरण स्थलों पर अलाव की भी व्यवस्था की गई। जिले भर में देर शाम तक खिचड़ी वितरण के कार्यक्रम होते रहे। सनातन धर्म में मकर संक्रांति के पर्व की अपनी अलग मान्यता है। मान्यता है कि मकर ...