रामगढ़, जनवरी 22 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। शहर सहित जिले भर में विद्या, बुद्धि और ज्ञान की देवी माता सरस्वती की पूजा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। 23 जनवरी को होने वाली सरस्वती पूजा के लिए शहर के कई इलाकों में प्रतिमा निर्माण का कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। मूर्तिकार दिन-रात मेहनत कर माता सरस्वती की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। कहीं मिट्टी की सोंधी खुशबू के बीच कलात्मक प्रतिमाएं आकार ले रही हैं, तो कहीं रंग-रोगन और साज-सज्जा का काम तेजी से किया जा रहा है। इस वर्ष सरस्वती पूजा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर के सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटरों में माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी। शिक्षण संस्थानों के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों और मोहल्ला समित...